भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में बागेश्वर धाम स्थित है। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से धीरेंद्र शास्त्री को दुनिया भर में जाना जाता हैं। आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर का जन्मदिन है। आज बाबा बागेश्वर 27 साल के हो गए हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके भक्त तैयारी कर रहें हैं। आज बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा के जन्मदिन का खास बनाने कि लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुं बागेश्वर धाम आ रहें है। साथ ही बाबा के जन्मदिन के अवसर पर देशभर से कई वीआईपी भी शामिल होने आ रहें हैं।

कौन हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ?

अभी बागेश्वर धाम की बागडोर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास हैं। पं. धीरेंद्र का जन्म 1996 में छतरपुर जिले के गढ़गंज गांव में हुआ था। उनका पूरा परिवार आज भी गाड़ागंज में रहता है. पं. धीरेंद्र शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है. धीरेंद्र के छोटे भाई शालिग्राम गर्गजी महाराज हैं। वह भी बालाजी बागेश्वर धाम को समर्पित है।

…जब नन्हे हनुमान ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिखाया गुस्सा: बागेश्वर धाम सरकार ने भी जोड़ लिए हाथ, देखिए वीडियो

बागेश्वर धाम बाबा की बढ़ी मुश्किलें

जानें कैसे बनाया जाएगा धीरेंद्र शास्त्री को जन्मदिन

आज का दिन बागेश्वर धाम के सभी भक्तों के लिए बेहद खास है। इस खास अवसर पर शाम को विशेष भजन संध्या और गायन का आयोजन किया जाएगा। बाबा के जन्मदिन का और ख़ास बनाने के लिए मशहूर गायिका गीता रबारी परफॉरमेंस देने वाली हैं। ख़बरों की माने तो गुरूपुर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय का उत्सव चल रहा है। जिसमें देश के अलग अलग हिस्सों से बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भक्त उनसे आशीर्वाद लेने के लिए बागेश्वर धाम आए हैं।

आज बाबा के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में उनके सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरु दर्शन और गुरु दिक्षा का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों का गुरु दिक्षा देंगे। वािण बाबा के भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। वहीं आज के दिन भक्तजनों का विशेष प्रसाद भी दिए जाएगा। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 27वें जन्मदिन पर कीर्तन संध्या का भी आयोजन रखा गया हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री आदिवासी क्षेत्रों में 3 दिन करेंगे कथा: बोले- आदिवासियों को सनातन से किया जा रहा दूर, बीजेपी-कांग्रेस में शुरू हुई सियासत

यहां हुआ था पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जन्म

बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 5 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग ने अपना बचपन अपने ही गांव में बीताया। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एक सामान्य गरीब परिवार से आए है। धीरेन्द्र शास्त्री की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की। इसके साथ ही वे बचपन से ही आस-पास के गाँवों में वे दान मांगकर,रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। अभी धीरेन्द्र शास्त्री अविवाहित हैं पर जल्द ही वे विवाह करने का विचार कर रहे हैं। विवाह की बात पर धीरेन्द्र शास्त्री का नाम कथावाचक जयाकिशोरी के साथ जोड़ा गया था। जिसके बाद उन्होंने बताया की जयाकिशोरी उनकी बहन जैसी हैं। साथ ही उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर एक अफवाह मात्र है।

धीरेन्द्र शास्त्री का जीवन

पंडित धीरेंद्र कृष्ण का जन्म एक गर्ग वैश्य परिवार में हुआ था। उनका पालन-पोषण एक हिंदूगर्ग वैश्य परिवार में हुआ। वहीं धीरेन्द्र शास्त्री के पिता एक पुजारी के रूप में काम करते हैं। जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री को भगवान हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने के लिए कहा गया। साथ ही समाज सेवा के लिए काम करने का निर्देश दिया था। धीरेंद्र शास्त्री की माने तो तो वो किसी देवता के अवतार नहीं हैं और न ही वो कोई तांत्रिक हैं। वे सिर्फ एक साधारण से मानव हैं। उनका कहना है कि उनके पास हनुमान जी और सन्यासी बाबा के आशीर्वाद से सिद्धियां प्राप्त हुई है। जिसके बाद से वे इन शक्तियों को इस्तमाल कर जनकल्याण और मानव सेवाहितार्थ में कर रहें है। साथ ही उन्होंने के बताया कि वो इन शक्तियों की मदद से लोगों की मानसिक, शारीरिक समस्याओ का निदान करते है।

विवादों में फंसी पं. धीरेंद्र शास्त्री से शादी का सपना संजोने वाली शिवरंजनी, लगा ये बड़ा आरोप!

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus