अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा विधायक आर के दोगने को आर एस एस के कार्यक्रम में शामिल होना महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि उनकी ही पार्टी के लोग और उनके कार्यकर्ता उनसे नाराज हो गए। साथ ही प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को शिकायत पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, विधायक दोगने ने आरएसएस संचालित मिडिल स्कूल ग्राउंड पर “स्वदेशी मेले” का आयोजन किया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए थे। जहां लाडली बहना योजना को सही ठहराया था। कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि “RSS के कार्यक्रम में जाना उचित नहीं था। इसके पहले भी उनकी कई शिकायतें आई थी, जहां उन्होंने पीला पट्टा पहना। उनके इस कदम से सभी कार्यकर्ता दुखी हैं। इस प्रकार की प्रवृत्ति के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल विधायक के प्रति एवं पार्टी के प्रति टूट रहा है। जिसको लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को डॉ रामकिशोर दोगने के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।”
इस घटना के बाद कांग्रेस ने विधायक से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र जारी कर शिकायत की है। वहीं राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा भी खूब हो रही है। इस पूरे बवाल पर कांग्रेस विधायक दोगने ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं है। अगर कांग्रेस के लोग ही चाहते हैं तो यह अलग बात है। जनता के हित का काम करना चाहिए। वहां मेला लगा था जहां व्यापारी और जनता मौजूद थी। अगर किसी को समस्या है तो मुझसे आकर बात करें। इस तरह सार्वजनिक रूप से बात करना सही नहीं है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक