कपिल शर्मा, हरदा।/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम घोघरा में एक किसान के खलिहान मे रखी 8 एकड़ की सोयाबीन और घास-भूस की 550 ट्रॉली में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते सोयाबीन की गंजी और घास जलकर राख हो गई। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने आग बुझाई।

MP में खाद की कालाबाजारी VIDEO: 350 रुपये तक बेची जा रही खाद की बोरियां, अन्नदाता परेशान

जिले के करीबी ग्राम घोघरा में सोयाबीन की गंजी और घास में अचानक आग लग जाने से किसान का लगभग 10 लाख का नुकसान हो गया। किसान अमर सिंह राजपूत ने बताया कि अपनी भैंसों के लिए 550 ट्रॉली घास एकत्रित की थी, जिसकी कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपए थी और 8 एकड़ की सोयाबीन की गंजी भी साइड में लगी थी। अज्ञात कारणों से उसमें आग लग जाने से करीब 10 से 12 लाख रुपये का घास एवं सोयाबीन दोनों जलकर राख हो गए।

खाद से भरा ट्रक पलटा, मची लूट: बोरियां उठाकर खेतों में दौड़ते नजर आए किसान

जानकारी के अनुसार, ग्राम घोघरा का किसान भैंस पालन और सैकड़ों लीटर दूध विक्रय का कार्य करता है। उन्हीं भैंस के लिए चारा और भूसा एकत्रित किया था। जहां एक ओर आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर भैंस के लिए भूसे का संकट भी खड़ा हो गया है। क्योंकि वर्तमान समय में भूसे के क्षेत्र में किल्लत चल रही है और अभी गेहूं की फसल आने में भी लंबे समय का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में भैंस पालक को अपने जानवरों के लिए भूसे की समस्या उत्पन्न हो गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

इधर राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक गद्दा फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus