राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेएनयू के छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि JNU के कुछ लोग भी वैक्सीन पर लोगों को भ्रमित करने में आगे रहे हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोगों का भाव देश मे वैक्सीन के प्रति भ्रम पैदा करने का है।

दरअसल किसी पत्रकार ने नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया था कि जेएनयू के किसी प्रोफेसर ने यह कहते हुए वैक्सीन लगाने से इसलिए इंकार कर दिया गया था कि उसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई है।

जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये लोग कैसे भी वैक्सीन के प्रति भ्रम पैदा करना। देश के अंदर इस महामारी में लोग काल कवलित हो जाएं, ये राष्ट्रीय समस्या हो ये फिर मोदी के प्रति इंगित करें। कैसे सरकार में आ जाएं। कैसे देश टूट जाए। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं। पहले कहा कि इसमें चर्बी मिली है सुअर की। फिर कह दिया भाजपा की वैक्सीन है, अब कह रहे हैं मोदी की तस्वीर लगी है। इस तरह की बातें कर देश में टुकड़े-टुकड़े का भाव पैदा करना निंदनीय है।