रायपुर। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हनी ट्रैप गिरोह के भंडाफोड़ के बाद राजनीति गरमाई हुई है. मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक हनी ट्रैप पर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. क्योंकि इस हनी ट्रैप में पूर्व मंत्री, नेता और अफसरों के नाम पर जमकर चर्चा है. सभी अपने-अपने तरीके उन लोगों का नाम पता करने में लगे है कि आखिरकार वो कौन हो सकता है ? जिनके नाम सेक्स रैकेट में उछल रहे हैं. मध्यप्रदेश पुलिस, एसआईटी की टीम हनी ट्रैप मामले में पांच लड़कियों और उनके एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हनी ट्रैप मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए ये जानकारी मिली है. मध्यप्रदेश पुलिस इसकी जांच कर रही है, यदि वो इसकी जानकारी हमसे शेयर करती है और वहां से कोई कार्रवाई होती है, तो छत्तीसगढ़ में भी उन पर कार्रवाई करने पर विचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें- हनी ट्रैप पर PCC चीफ का बड़ा बयान- 15 साल तक रमन सरकार का शराब और शबाब पर था विशेष जोर, जिसने लगाया छग पर दाग
मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ हो गया है कि यदि छत्तीसगढ़ हनीट्रैप के तार जुड़ रहे है और पूर्व मंत्री, नेता और अफसरों के नाम सामने आते हैं, तो उनपर कार्रवाई होगी. लेकिन कब मध्यप्रदेश पुलिस और एसआईटी की टीम इस मामले में और खुलासा करती है. इसका सबको बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि आगे की कार्रवाई मध्यप्रदेश पर डिपेंड करता है.
इसे भी पढ़ें- 5 खूबसूरत शिकारी, 20 अनाड़ी शिकार, 90 रंगीन वीडियो और 15 करोड़ का ‘हनी टैक्स
इससे पहले भी हनी ट्रैप मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए साफ कर दिया है कि यदि नाम सामने आते है तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कहा है कि इसमें तत्कालीन सरकार के मंत्री और कई अधिकारी होने की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी नाम सामने नहीं आया है. नाम आने के बाद जिस तरह मध्यप्रदेश में एसआईटी गठित की गई है ठीक वैसा ही छत्तीसगढ़ में जाँच कर उन पर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो कोई भी हो.
हनी ट्रैप का छत्तीसगढ़ से तार जुड़ने की बात तो सामने रही है, लेकिन कौन है वो नेता और अफसर इसका खुलासा होना बाकी है. अब देखना यह होगा कि मध्यप्रदेश पुलिस की छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस किस तरह की सहयोग करती है. छत्तीसगढ़ सरकार मध्यप्रदेश से संकेत मिलने का इंतजार करती है या फिर खुद ही इस मामले में आगे आकर कोई कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात है. क्योंकि इसमें विपक्ष के नेताओं से सेक्स रैकेट का कनेक्शन है! तो क्या इस राजनीति होगी या कार्रवाई ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
इसे भी पढ़ें- हनी ट्रैपः श्वेता जैन की नौकरानी ने किया खुलासा, बताया ड़ेढ़ घंटे मालिश का राज