रायपुर/इंदौर। मध्यप्रदेश में सियासी भूचाल लाने वाले हनी ट्रैप में मामले में लगातार कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. खुलासा ये हुआ है कि हनी ट्रैप का छत्तीसगढ़ कनेक्शन भी है ! इस मामले में छत्तीसगढ़ के दो पूर्व मंत्री, नेता और आईएएस के नाम की चर्चा है. ये वो लोग हैं जिनका इंदौर आना-जाना काफी रहा है. बताया जा रहा है हनी ट्रैप में नाम जिनके उछल रहे हैं उनका जुड़ाव इंदौर से बराबर रहा है. मध्यप्रदेश के एक बेहद ताकतवर राष्ट्रीय नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं. हालाँकि इस पर अधिकृत तौर पर कहीं से कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन इंदौर में इस पर जमकर बातचीत हो रही है. बैल्कमेलिंग में गिरफ्तार की गई लड़कियों से पूछताछ में नए राज बाहर आ रहे हैं.
मध्यप्रदेश की मीडिया जगत की अंदरुनी रिपोर्ट कहती है, कि मामला इतना हाईप्रोफाईल हो गया है, कि इस पर अब आगे किसी तरह की कोई बड़ी कार्रवाई शायद ही हो ! क्योंकि इसमें के कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं. छत्तीसगढ़ के बड़े नेता भी इस मामले में के जद में आ चुके हैं. हालाँकि एमपी पुलिस फिलहाल छत्तीसगढ़ जाकर जाँच-पड़ताल करने के पक्ष में नहीं है, लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत छत्तीसगढ़ से आई है और किसी एजेंट के बारे में पता चला, तो मध्यप्रदेश पुलिस रायपुर-भिलाई के कुछ ठिकानों पर दबिश दे सकती है.
इधर छत्तीसगढ़ में इसे लेकर सियासी हलचल देखी जा रही है. क्योंकि अब इस मामले में प्रदेश के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से जब इस मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी इस संबंध में नहीं है. हनी ट्रैप कोई करा नहीं रहा, यह तो सामने रहा है. अगर कोई से करा होगा तो इसकी जानकारी नहीं है.
फिलहाल छत्तीसगढ़ से कनेक्शन होने की बात सामने आने के बाद राजनीतिक और अधिकारी जगत् में जकमर चर्चा है. सभी अलग-अलग तरह से अनुमान लगाकर यह जानने की कोशिश में हैं, कि आखिर वे दो पूर्व मंत्री, नेता और आईएएस कौन हैं जिनका दखल मध्यप्रदेश में भी है ?