हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मारपीट और हथियार लहराते हुए एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है। यह वीडियो मकान मालिक और ठेकेदार के बीच विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था और उसी के बाद कुछ लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

हादसे में दो युवकों की मौत: परिजनों ने SP ऑफिस का किया घेराव, बोले- ये हादसा नहीं हत्या है, खुद की जान को भी बताया खतरा

यह मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां मारपीट और धारदार हथियार लहराते का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर अधिकारियों का कहना है कि मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था और उसी के बाद कुछ लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पूरे मामले में अभी जांच की जा रही है।

MP में 9 सितंबर से शुरू होगी अब तक की सबसे बड़ी भगवा यात्रा, हिंदुओं में जागरण के साथ एकता और शक्ति का परिचय देना उद्देश्य

दरअसल शहर में पुलिस द्वारा जिस तरह से अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस तरह से शहर में अपराध भी बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। विवाद का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था और उसी के बाद कुछ लोगों ने धारदार हथियार एक युवक पर लहरा दिए थे। वहीं मामले को लेकर अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus