हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं। ऐसे में आर्थिक राजधानी इंदौर में मतदाताओं को जागरूक करने के इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी के मतदान करने की शपथ दिलाने के साथ साइकिल रैली की शुरुआत की है। वहीं रैली सम्पन्न के बाद जायंट्स ग्रुप की नेशनल साइकिलिस्ट सपना खत्री द्वारा आभार व्यक्त किया।

MP चुनाव आयोग का नवाचार: सीईओ एम.पी. के नाम से व्हाट्एप चैटबॉट लॉन्च, मतदाताओं को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मिलेगी ये जानकारी

विधानसभा चुनाव को लेकर इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी ने साइकिल रैली की शुरुआत की जिसमें लगभग 150 सायकल चालकों ने शिवाजी वाटिका से पाटनीपुरा मालवा मिल राजवाड़ा सपना संगीता होते हुए रीगल चौराहे तक लगभग 18 कि मी तक की रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से शहर में मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। बतादें कि, रीगल पर भारतीय स्टेट बैंक, इंदौर के उप महाप्रबंधक के द्वारा भी मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली सम्पन्न के बाद जायंट्स ग्रुप की नेशनल साइकिलिस्ट सपना खत्री द्वारा आभार व्यक्त भी किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात: नरेंद्र तोमर ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन, बदमाशों ने गोली मारकर की थी युवक की हत्या

दिवाली से पहले राजधानी की हवा खराब: 72 घंटे में AQI 200 के पार, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ सकता है बुरा असर

पॉवर गॉशिप: भंवर में दिग्गज…MP चुनाव में ED की सुगबुगाहट…हाथी ने बढ़ाई टेंशन…चुनावी मामला है, मामला भी गर्म है…जरा ध्यान दीजिएगा साहब, नया सिस्टम पर्ची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus