हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया है. पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. सास ने अपने बहू को अलग कमरे में सोने को कहती थी. जब सकीना गर्भवती हुई, तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया. अब पुलिस ने मामले में तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है, जहां एक इंजीनियर पति और ससुराल वालों के खिलाफ पत्नी ने तीन तलाक सहित दहेज का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ और दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं.
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक फरियादी सकीना अब्बासी की शिकायत पर उसके पति आमिर अब्बासी, सास इम्तियाज बी, ननद सोनम और ससुर आजम अब्बासी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसके परिवार की माली हालत काफी अच्छी है. आरोपी आमिर पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है, जो कि पीथमपुर की एक कंपनी पदस्थ है. आरोपी दहेज लाने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाता है, वह अपनी मां से पैसा लेकर भी कई बार आई, लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है.
सकीना का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद सास ने पीड़िता से कहा कि तुम दोनों अलग अलग कमरे में सोया करो. जब सकीना गर्भवती हुई, तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया. जब विरोध किया तो तीन बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्रताड़ित होकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक