हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में भीषण आग लगी है। आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई है। टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे हुए हैं।
दरअसल, चोइथराम मंडी की 16 नंबर दुकान के बाहर रखी हुई आम की कैरेटो में खंबे पर हुए शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में 16 कैरेट आम जलकर राख हो गए। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मंडी में नहीं थे आग बुझाने के उपकरण
व्यापारी के मुताबिक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। मंडी में आग पर काबू पाने के लिए कोई भी उपकरण मौजूद नहीं थे, जिसके कारण आज व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। सांसद शंकर लालवानी ने मंडी सचिव से बात कर मंडी में आग बुझाने के उपकरण लगाने के निर्देश दिए हैं।