चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सट्टा खेलने वालों के शौक भी बड़े महंगे हो गए हैं। ठंड में आराम से ताश खेल सकें, इसके लिए बाकायदा हीटर की व्यवस्था की जा रही है।
52 परियों पर दांव लगाने हीटर का जुगाड़
दरअसल, हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक बंद कमरे में 52 परियों पर दांव लगाया जा रहा है। जब अफसर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जुआरी हीटर चलाकर हार-जीत पर दांव लगा रहे थे। जिसके बाद करीब 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 15 लाख कैश बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों का सामान उड़ाने वाला गिरफ्तार: आउटर में अलसुबह खड़ी ट्रेनों को बनाते थे निशाना, सोए हुए पैसेंजर्स का बैग लेकर हो जाते थे फरार
बंद कमरे में खेल रहे थे जुआ
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिचोली मरदाना क्षेत्र के पास एक टेकरी में बंद कमरे में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। इस दौरान मौके से 15 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: नाजायज संबंध के शक में दो सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्याः शव जंगल में फेंका, फरार आरोपी आरिफ और छोटू की तलाश में जुटी पुलिस
1 लाख कैश समेत ताश पत्ती बरामद
बताया जाता है कि बहुत पहले से यहां पर इस तरह की अनैतिक गतिविधि संचालित हो रही थी। मौके से पुलिस ने 1 लाख कैश समेत ताश पत्ती बरामद की है। आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए सभी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक