हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व एक घर में पति-पत्नी का शव मिला था. जिसकी जांच के दौरान पूरा मामला शक के दायरे में उलझ गया. अब पुलिस ने परत दर परत पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद पाया है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया (Husband hanged himself after killing his wife) था. जांच रिपोर्ट के आधार पर लसूड़िया पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

‘मुझको राणा जी माफ करना, गलती मारे से हो गई’: तहसीलदार की विदाई पार्टी में पटवारियों ने लगाए ठुमके, VIDEO हुआ वायरल

डीसीपी संपत उपाध्याय के मुताबिक सुनील जाटव और उसकी पत्नी ममता का शव लसुड़िया क्षेत्र के एक घर में मिला था, जहां प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा था. जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हुआ कि पति सुनील ने पहले ममता की हत्या की थी और उसके बाद स्वयं फंदे पर झूल गया था.

Sorry मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा: Instagram में स्टोरी पोस्ट कर तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, नीचे खड़े SI को भी आई चोटें, चौंकाने वाली वजह आई सामने

घटनास्थल पर ममता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. इस कारण से पूरे मामले में कई शंका पुलिस को थी, लेकिन पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या की थी और वह स्वयं फंदे पर झूल गया था. पति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus