हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नाइट कल्चर काफी चर्चा में रहता है। नाइट आउट, पार्टी, पब को लगातार जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेताओं ने कई सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर इंदौर महापौर ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा था। जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा देर रात तक संचालित होने वाले पब था। इसे लेकर अब इंदौर पुलिस ने एक इनोवेटिव आइडिया तैयार किया है। जिसमें इंदौर के सभी पब को आई मॉनिटरिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा।
आर्थिक राजधानी इंदौर में नाइट कल्चर को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। जिसमें जो सबसे बड़ा मुद्दा था वो देर रात तक संचालित होने वाले पब थे। अब पब को लेकर इंदौर पुलिस ने एक नया इनोवेटिव आइडिया तैयार किया है।
इस इनोवेटिव आइडिया में पबो को पब्लिक आई मॉनिटरिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं पब के समय पर बंद होने और वहां कोई विवाद होने पर विशेष नजर रखी जाएगी। इंदौर के 42 पब को पुलिस ने पब्लिक की कनेक्ट से कनेक्ट किया है। अब इसके माध्यम से पुलिस भी अपनी नजर बनाए रखेगी।
वहीं इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि नाइट कल्चर को लेकर इंटरनेट मीडिया पर नकारात्मकता के कारण नागरिक उद्वेलित की जा रही हैं। उन्होंने इसके आगे कहा था बिना अध्ययन के नाइट कल्चर से होने वाले लाभ-हानि को लेकर विरोध किया जा रहा है।
भजन संध्या में बीजेपी नेता की दबंगई VIDEO: मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के साथी कलाकार से की मारपीट
दरअसल, हर शहर की एक संस्कृति होती है, जो दिन और रात के रूप में बांटी नहीं जा सकती। वहीं आर्थिक प्रगति तथा लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से इस नाइट कल्चर में कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना बहुत जरूरी है। राजीव गांधी चौराहा से विजय नगर तक हजारों दुकानें एवं कारोबारी हैं, जिनके माध्यम से रात के समय में काफी लाभ उठाया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक