हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को स्वच्छता में मिले नंबर वन के अवॉर्ड पर अशनीर ग्रोवर के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आ रहा है, यही बात विकृत मानसिकता के लोगों को चुभ रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ट्विटर पर लिखा- इंदौर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आ रहा है यही बात विकृत मानसिकता के लोगों को चुभ रही है। उन्होंने आगे लिखा लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इंदौर ने स्वच्छता का जो आदर्श प्रस्तुत किया है उसके प्रशासक भारत में ही नहीं विदेश के भी अनेक शहर और उनके प्रशासन भी है, तभी तो वे समय समय पर यहां आकर इंदौर मॉडल को जानते और समझते हैं। फिर अपने शहर जाकर हमारा उदाहरण देते है और हमारे मॉडल को अपनाते हैं।
बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने इंदौर को स्वच्छता में मिले नंबर वन के अवॉर्ड पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद साफ सफाई में सिर्फ सड़कों से रैपर उठाना ही नहीं होता, मलबे को भी गिनते हैं। वहीं उनके इस विवादित बयान को लेकर ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
अशनीर ग्रोवर का ट्वीट
इंदौर की स्वच्छता को लेकर दिए गए बयान पर भारत के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा एफआईआर कर लो, केस कर लो पर माफी नहीं मांगूंगा। कोई फर्क नहीं पड़ता। अशनीर ग्रोवर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था की इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को खरीदा है। चॉकलेट के रैपर उठाना स्वच्छता नहीं है। अब इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है कि मुझे इस तरह धमकाया नहीं जा सकता। ना किसी राजनेता से न किसी और से।
उन्होंने कहा कि हंसी मजाक के दौरान दिए गए बयान पर अनावश्यक राजनीति हो रही है। ये भले ही इलेक्शन का साल हो लेकिन इंदौर की जनता समझदार है। जितनी बार चाहूंगा उतनी बार इंदौर आऊंगा इंदौर की मेहमान नवाजी पर मुझे भरोसा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक