हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बायपास की सिल्वर स्प्रिंग-2 टाउनशिप के नजदीक में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला है। वहीं महू के आर्मी वार कॉलेज से पिंजरा तोड़कर तेंदुआ के भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। फुटेज वायरल होते ही टाउनशिप में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
आर्मी वार कॉलेज सेन भगा तेंदुआ
पिछले एक महीने से महू के आर्मी वार कॉलेज के आसपास नजर आ रही तेंदुए की तस्वीरों को लेकर लगातार वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही थी। मंगलवार देर रात यहां तेंदुआ आर्मी वार कॉलेज के अंदर लगाए गए पिंजरे में कैद तो हुआ लेकिन बकरे का शिकार कर तेंदुआ पिंजरा तोड़कर फरार हो गया।
वन विभाग के पास मौजूद पिंजरा पुराना होने के कारण वन विभाग को रेस्क्यू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में अब तेंदुआ कब पकड़ा जाएगा यह तो एक बड़ा सवाल है। लेकिन पिछले 1 महीने से वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने में महू आर्मी वार कॉलेज और महू के आसपास जुटी हुई थी।
इंदौर बायपास में नजर आया तेंदुआ
इंदौर की बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग में भी तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें तेंदुआ कॉलोनी के अंदर मूवमेंट करता दिखाई दे रहा है। सुबह से ही वन विभाग की टीम सिल्वर स्प्रिंग में तेंदुए की सर्चिंग में जुटी हुई है। वहीं अगर इंदौर के आईआईटी कैंपस की बात करें तो पिछले दिनों आईआईटी कैंपस में भी तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
BREAKING: MP सरकार ने इकबाल सिंह बैंस के तीसरे एक्सटेंशन का भेजा प्रस्ताव, प्रपोजल मंजूर नहीं हुआ तो इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी
इंदौर के अलग-अलग इलाकों में तेंदुए के इन मूवमेंट से जाहिर होता है कि तेंदुए ने और जंगली जानवरों ने अब जंगल छोड़कर शहर का रुख अपनाना शुरू कर दिया हैं। जिसका मुख्य कारण है कि अब जिस तरह से हम जंगलों के अंदर सड़कों का जाल बिछाने में जुटे हुए हैं तो उसी के कारण तेंदुए और जंगली जानवर शहर की तरफ अपना रुख करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग के पास हमले की कमी होने के कारण भी अब शहर के अलग-अलग इलाकों में तेंदुए का रेस्क्यू करना भी मुश्किल है। ऐसे में देखना होगा कि अब वन विभाग की टीम महू और इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग में दिखाई दिया तेंदुए को कब तक पकड़ने में सफल होती हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus