हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निजी स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने क्राइम ब्रांच की कार्यप्रणाली को नज़दीक से जाना और समझा कि, अपराधियों को कैसे पकड़ा जाता है। क्राइम ब्रांच कैसे काम करती है, और विभिन्न विभागों की क्या भूमिका होती है।

इंदौर क्राइम ब्रांच में किस तरह से कम होता है, अपराधियों को कैसे पकड़ा जात, कैसे क्राइम ब्रांच काम करती है, कौन सा डिपार्टमेंट कहां है, साइबर फ्रॉड कैसे होते है बच्चों को यह भी बताया गया। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और पुलिस की कार्यप्रणाली को गहराई से समझा।

वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षित करना और उन्हें समाज के प्रति जागरूक बनाना था। बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर न केवल बहुत कुछ सीखा, बल्कि पुलिस के प्रति उनके मन में सम्मान भी बढ़ा। स्कूली बच्चों को क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने साइबर फ्रॉड से बचने का मूल मंत्र बताए। चॉकलेट देते हुए बच्चों से कहा, यह आपका ओटीपी है। इसे किसी से शेयर नहीं करना है।

अब हम गेम नहीं खेलेंगे: स्टूडेंट

क्राइम ब्रांच की हर एक शाखा को बच्चों ने काफी इंटरेस्ट से देखा और बच्चों ने lalluram.com से बात करते हुए बताया कि, पहले हमें नहीं पता था कि ऑनलाइन गेम नहीं खेलना चाहिए। उनसे कैसे हमारे साथ स्कैन हो सकता है हम पापा मम्मी के मोबाइल में गेम खेलते हैं। बच्चों ने बताया कि, कई बार ऑनलाइन गेम पर हमें इंटरेस्ट आता है तो हम वह खेलने लगते हैं, पर अब हम ऑनलाइन गेम नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही ओटीपी किसी को शेयर नहीं करेंगे और यहां जो सीखा है वह हम अपने घरवालों को भी सिखाएंगे। मम्मी पापा को बताएंगे और इसके साथ ही अपने दोस्तों को भी बताएंगे।

दरअसल ऑनलाइन फ्रॉड से अब तक स्कूल के टीचर भी बेखबर थे। जब वे क्राइम ब्रांच पहुंचे तो उन्होंने कई चीज ऐसी जानी जिससे वह दूसरे को अब साइबर क्राइम से बचने की शिक्षादे सकते हैं। एक शिक्षक ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि किस तरह से उनके मोबाइल पर ओटीपी शो नहीं होता है और उनके अकाउंट से पैसे चले जाते हैं अब इससे बचने के लिए किसी भी ऑनलाइन साइट पर जाकर कोई पेमेंट नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऑनलाइन फ्रॉड से होने वाली हानि के बारे में बताएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m