इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड को महीनों बीत गए हैं। पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज शिलांग में सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा भुगत रहे हैं। कई लोग उनका दुख बांटने के लिए घर जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब खतरनाक इरादे लेकर एक शख्स उनके घर वर्दी में पहुंच गया। लेकिन जब इसका भांडा फूटा तो हर किसी के होश उड़ गए। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बीते गुरुवार को बजरंग लाल जाट नाम का शख्स राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और कंधे पर 3 स्टार लगे थे। उसने राजा की मां के पैर छुए और बताया कि वह राजा का दोस्त है उसकी मौत की खबर सुनकर यहां आया है। अनजान शख्स के बारे में मां ने विपिन को बताया और कहा कि वह राजा के बारे में पिता से पूछताछ कर रहा है। यह सुनकर विपिन और सचिन फौरन घर पहुंचे।
यहां अंतिम सफर भी नहीं आसानः मुक्तिधाम तक सड़क नहीं, मजबूरी में निजी जमीन पर कर रहे दाह संस्कार
घर पहुंचने पर विपिन और सचिन ने वर्दीधारी व्यक्ति से बातचीत की। तब उसने खुद को बजरंग लाल जाट, निवासी राजस्थान के रतनगढ़ का रहने वाला बताया। उसने कहा कि वह रेलवे में पदस्थ है है और उज्जैन में उसकी पोस्टिंग है। साथ ही उसने दावा किया कि कहा कि वह राजा रघुवंशी का दोस्त है। राजा से उसकी मुलाकात 2021 में महाकाल मंदिर में हुई थी।
यह सुनते ही विपिन को शक हुआ और उसने कहा कि 2021 में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था। इस दौरान राजा कहीं भी नहीं जाता था। उसने बजरंग लाल से उसका आईडी कार्ड मांगा और क्राइम ब्रांच को भेजा। जिस पर इसकी पुष्टि हुई कि वह न रेलवे में पदस्थ है और न ही पुलिस में है। मामला सामने आते ही कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह न तो पुलिसकर्मी है और न ही रेलवे कर्मचारी। उसने कबूल किया कि सोशल मीडिया पर राजा की मौत की खबर देखकर वह परिवार को ठगने के इरादे से आया था। जांच में यह भी सामने आया कि बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिसकर्मी बनकर वारदात कर चुका है। फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड और संभावित नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें