हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ‘वर्ल्ड नो कार डे’ को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा भाजपा को बढ़ती महंगाई और बेरोजगार के मुद्दों पर इवेंट करना चाहिए जबकि इस तरह के इवेंट कर मूल मुद्दों से भ्रमित कर रही है। वहीं ‘वर्ल्ड नो कार डे’ को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने और निजी वाहनों का कम से कम उपयोग करने का आवाहन किया है।

हड़ताल के नाम पर ऑटो-टेंपो संघ की गुंडागर्दी: टेंपो और ऑटो की निकाली हवा, सवारियों को हो रही परेशानी, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े   

इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ ही कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। वहीँ इंदौर में ‘वर्ल्ड नो कार डे’ पर महापौर सहित अन्य संगठनों द्वारा निजी वाहनों को पूरी तरह से उपयोग नहीं करने का आवाहन किया गया है। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कही है।

MP में बुराड़ी जैसा कांड: एक घर में मिली पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की लाश, आत्महत्या की आशंका

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी खान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा केवल इवेंट और टीवी चैनलों के लिए शो बनकर रह गई है। किसी भी तरह का इवेंट करके शासन का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। जबकि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा इन्हें दूर करना चाहिए लेकिन इन मुद्दों पर किसी तरह की कोई बात नहीं होती है। चुनाव नजदीक आ चुके हैं जिसमें जनता साफ तौर पर कांग्रेस के साथ है आने वाले समय में कांग्रेस इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर अपना मत करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus