हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नगर निगम के ज़ोन क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 में ड्रेनेज और गंदगी की शिकायत लेकर गई महिलाओं के साथ बदतमीजी करने और घर तुड़वाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आक्रोशित रहवासी एवं जनप्रतिनिधियों ने ज़ोन कार्यालय में जाकर हंगामा किया।
क्या है पूरा मामला
यह मामला इंदौर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 का है। जहां गरीब नवाज बस्ती में ड्रेनेज का पानी सड़कों पर बहने के साथ घरों में घुस रहा है। जब इसकी शिकायत ज़ोन क्रमांक 1 के जोनल अधिकारी अवधेश जैन से की गई तो अधिकारी ने समस्या का समाधान करने के बजाय उल्टा शिकायतकर्ता को उसके घर तोड़ने की धमकी दे दी।
MP CRIME: बदमाश ने दुकानदार के गले में घोंपा चाकू, इस बात से नाराज होकर वारदात को दिया अंजाम
अधिकारी अवधेश जैन ने शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए कहा कि, सीएम हेल्पलाइन में जो शिकायत की गई है वो वापस ले लीजिए, नहीं तो मैं आपका घर तोड़ दूंगा। जिसके बाद आक्रोशित शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद के साथ मंडल अधिकारी जोन अधिकारी से मिलने गए। जोन अधिकारी 3 घंटे तक कार्यालय से नदारद रहे, जिसके चलते क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि ने हंगामा शुरू कर दिया।
शिकायतकर्ताओं के हंगामा और नारेबाजी के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मिलने नहीं आया। इस पूरे मामले पर जोन अधिकारी एवं निगम आयुक्त से जब उनका पक्ष जानने के लिए निगम कार्यालय पहुंचे, तो आज शनिवार अवकाश होने के कारण कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक