हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांस पब के बाहर कुछ लड़कों का एक-दूसरे की लात-घूसों से पिटाई करने का सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इंदौर के C–21 मॉल को बम से उड़ने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई: 22 लापरवाह अस्पतालों को जारी किया नोटिस, अब तक 81 अस्पतालों के खिलाफ हुआ एक्शन

इंदौर में गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांस पब के बाहर कुछ लड़कों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की है। एक हफ्ते में पब के बाहर यह दूसरी बार मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल विजयनगर थाने में किसी भी प्रकार की कोई मारपीट की शिकायत नहीं आई है। इस वीडियो के आधार पर इंदौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

C–21 मॉल को बम से उड़ने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर इंदौर में C–21 मॉल को बम से उड़ने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने खुद ही पुलिस को बम की जानकारी दी थी। आरोपी युवक का नाम निषित पाल है और वे मॉल में हाउसकीपिंग का काम करता है। सैलरी नहीं मिलने से परिवार के पोषण में युवक को समस्या आ रही थी। जिसके चलते युवक ने बम रखे होने की अफवाह फैलाई थी। वहीं पुलिस ने युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

इंदौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगे पोस्टरः लिखा- हमारी सहजादीयों के कदम बहकाए जा रहे, उनके दिल और दिमाग को बरगलाया जा रहा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus