इंदौर। मध्य प्रदेश में युवाओं में रील की सनक ऐसी चढ़ गई है कि उन्हें अपनी जान तक की फ़िक्र नहीं। युवा फेमस होने के लिए जिंदगी भी दांव में लगाने को तैयार हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां कुछ रईसजादे कार की बोनट में चढ़कर वीडियो शूट करवा रहे थे। लेकिन अचानक ब्रेक लगते ही सभी धड़ाम से गिर पड़े। इंदौर का बताया जा रहा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।  

ग्वालियर में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी

वायरल वीडियो में देखा गया कि गाड़ियों का एक काफिला सड़क से गुजर रहा था। सामने एक थार चल रही थी, जिसके ऊपर चढ़कर युवा मस्ती कर रहे थे। अचानक गाड़ी ने ब्रेक मारी, जिससे सभी लोग नीचे जमीन पर गिर गए। सभी छात्र मालूम पड़ रहे हैं। वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है। हालांकि यह कब का है और किस जगह का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इससे मालूम पड़ता है कि आज कल लाइक और फॉलोवर बढ़ाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।

सुहागरात पर सफेद चादर नहीं हुई लाल, ससुरालवालों ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर…

बता दें कि मध्य प्रदेश से कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें रील के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद इन पर लगाम नहीं लग रही है। वहीं इस तरह के मामले पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m