चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ा गिरोह पकड़ में आया है। यह गिरोह सिर्फ छात्रों को अपना शिकार बनाया था। क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए छात्रों के लेपटॉप व मोबाइल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए जब्त किए है।

दरअसल मुखबिर से इंदौर क्राइम ब्रांच को सुचना मिली थी कि छात्रो के हॉस्टल, कमरो, मल्टी में सुबह-सुबह मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाली गैंग तमिलनाडू की है और यह लोग सुबह सुबह देवास से बस में बेठकर इंदौर आते है। फिर जहां जहां पर पढाई करने वाले छात्र किराएं से हॉस्टल और कमरों में रहते है वहां पर जाकर चोरी करते है।

विहिप नेता कुंदन चंद्रावत का विवादित बयान: भीम आर्मी के लोगों को बताया अरब की फंडिंग से पैदा हुए नाजायज औलाद, थाने में शिकायत

जानकारी मिलने के बाद क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने योजना बनाकर तीन सन्दिग्धो को पकडा। आरोपी के नाम वी शक्तिवेल, वी संतोष और विजय उर्फ वेटरी है। आरोपियों से पुछताछ करने में उनकी भाषा की समस्या होने से भाषा कन्वर्ट करने वाले की मदद से पुछताछ की गई।

आरोपीयो के पास से 3 एन्ड्राईड मोबाईल फोन भी मिले। जिसके सम्बंध में पुछताछ पर पता चला कि वो मोबाईल थाना संयोगितागंज क्षेत्र ,थाना एम आय़ जी क्षेत्र और अरविंदो अस्पताल से चुराए गए है। आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि हॉस्टल में सुबह सुबह जब छात्र सोए रहते थे तभी ये लोग योजनाबध्द तरिके से विकास नगर देवास से आकर उसका फायदा उठाते हुए मोबाईल तथा लेपटाप चुरा लेते थे।

दमोह धर्मांतरण मामले में कार्रवाई: ईसाई मिशनरी के आधारशिला संस्थान की मान्यता निलंबित, बच्ची से यौन शोषण का मामला आया था सामने

बता दें कि आरोपी वेल्लूर तमिलनाडू से आकर देवास के विकास नगर मे किराए के मकान मे रहते थे। तथा घटना को अंजाम देने के बाद वापस देवास चले जाते थे। वहीं चोरी करने के बाद करीबन 10 से 15 दिन बाद तमिलनाडू अपने निवास पर चले जाते थे। साथ ही चोरी का समान वहा पर मांजा कुमार नि. पेरनांपट जिला वेल्लूर तमिलनाडू SNR कुमार URP नि.ग्राम मादनूर थाना आम्पुर जिला तिरुपत्तुर को बेच देते थे।

आरोपी एक साथ होकर शहर के अलग अलग हिस्सों में वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का मास्टर माइंड वी शिवकुमार है जो कि वैल्लूर तमिलनाडू से अपने साथियों को यहां पर लेकर आता था। तथा वही चोरी के लेपटाप व मोबाईल को बेचने का काम करता था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru