शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते पुलिसकर्मियों के लिए अहम निर्देश दिए हैं. भोपाल में 50 साल से ज्यादा उम्र या टीबी, कैंसर, अस्थमा और हृदय से संबंधित बीमारियों वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न लगाने के आदेश दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के मकसद से भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने जारी किया हैं.
यदि इस आदेश का ठीक से पालन हो जाए तो कमिश्नर सिस्टम के तहत आने वाले थानों के 1095 पुलिसकर्मी कम हो जाएंगे. इनमें 7 टीआई और 20 इंस्पेक्टर स्तर के हैं. आदेश में स्पष्ट है कि 50 पार उम्र के पुलिस वालों को रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बाजार, एयरपोर्ट और कानून व्यवस्था ड्यूटी में तैनात न किया जाए. कोरोना वायरस संक्रमण की इस बार की तीसरी लहर में भोपाल पुलिस के अब तक 215 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं.
अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी गंभीर संक्रमण नहीं हुआ है. कुछ को छोड़ दें तो ज्यादातर संक्रमित पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. दबी जुबान में थाना प्रभारी बताते हैं कि इस आदेश के बाद थाना स्तर पर प्रभावी काम करने में परेशानी आ रही है. मजबूरन 50 पार पुलिसकर्मियों को थाने में डे-नाइट ड्यूटी चार्ली या एफआरवी में तैनात करना पड़ रहा है.
ऐसे में काम का दबाव 50 वर्ष से कम उम्र वालों पर ज्यादा पड़ने लगा है. राजधानी की सुरक्षा की कमान अधिकतर उम्रदराज हाथों में है. कमिश्नर सिस्टम के तहत आने वाले 34 में से 7 थानों के प्रभारी 50 पार हो चुके हैं. चिकित्सकों के मुताबिक बढ़ती उम्र का असर काम पर होना स्वाभाविक है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक