कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित मानकुंवर बाई कॉलेज की छात्राओं के साथ साइबर ठगी का प्रयास हुआ है। अनजान शख्स ने खुद को अकाउंट विभाग का कर्मचारी बताकर छात्राओं को फोन किया। बताया जा रहा है कि साइबर ठग ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की बात कही थी। रुपए ने देने पर आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं की एडमिशन रद्द करने की धमकी दी गई। मदनमहल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ढोल-नगाड़े लेकर बेटे के साथ थाने पहुंची मां: हाथों में थी फूलों की माला, नजारा देख पुलिसकर्मी भी हो गए हैरान, जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ठग ने खुद का नाम मनीष बताया और किसी प्रियंका के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से पूरे मामले की शिकायत की। छात्राओं से 1490 रुपये के साथ और फीस जमा करने को लेकर साइबर ठग ने धमकी दी थी। कॉलेज प्रबंधन ने पूरे मामले की मदन महल थाने में शिकायत की। 

BJP चुनाव अधिकारियों की घोषणाः एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव धर्मेंद्र प्रधान कराएंगे, विनोद तावड़े छत्तीसगढ़ और शिवराज को कर्नाटक की मिली जिम्मेदारी

गौरतलब है कि पिछले साल मानकुंवर बाई कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे थे। कई छात्राएं उस समय साइबर ठगी का शिकार हुई थी। पूरे मामले को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। अब देखना होगा कि इस मामले में कार्रवाई कब होती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m