कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की बरगी विधानसभा के बदहाल सड़कों की तस्वीर सामने आई है। यहां पर बच्चों को स्कूल से पहले कीचड़ का सामना करना पड़ता है। बरगी विधानसभा में 80 से अधिक ऐसी सड़कें है, जो मुख्य मार्गों से गांव को जोड़ने का काम करती है। लेकिन यहां की सड़कें सालों से बदहाल पड़ी हुई हैं। इन्हीं रास्तों से ग्रामीण और बच्चे हर दिन निकलते हैं। कांग्रेस विधायक का कहना है कि पिछले 20 सालों से कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है।

मौलवी शिक्षक की हैवानियत: मदरसे में बच्चे के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट, पीठ पर आए गंभीर चोट के निशान, VIDEO वायरल    

ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से सकड़ों की यही हालत है। यहां के बच्चे ऐसे हाल में स्कूल जाने को मजबूर है। वहीं जबलपुर में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसी बीच ग्राम पंचायत रीवा के टेमर रोड की सड़क कीचड़ से सन गई है। बच्चे टेमर रोड सिलुवा मोड़ तक यू ही 2 किलो मीटर तक स्कूल जाते हैं।

खराब सड़कों को लेकर बरगी विधायक संजय यादव ने बताया कि वे कई बार खराब सड़कों का मुद्दा उठा चुके है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 50 से अधिक ऐसी सड़कें है जो कि सुदूर, एप्रोज और मुख्यमंत्री की है। दो साल पहले मैनें इसका प्रस्ताव कलेक्टर और जिला पंचायत को दिया था। इन्हीं सड़कों से गुजरकर के लिए बच्चे और ग्रामीण मजबूर है। विधायक ने आगे कहा कि, बरगी विधानसभा में पिछले 20 सालों से कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है। मैंने तीन माह पहले 50 सड़कों का प्रस्ताव बनाकर दिया था, पर अभी तक मेरी फ़ाइल अटकी हुई है।

MP BREAKING: विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारी होंगे नियमित, संविदा कर्मचारियों को भी शासन की नीति अनुसार नियमित करने का ऐलान

बरगी विधानसभा के जबलपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समद पिपरिया की खराब सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और विधायक से शिकायत कर मांग की है कि, जल्द से जल्द खराब सड़क की मरम्मत करवाई जाए। खराब सड़कों के कारण सिर्फ स्कूली छात्र को नहीं बल्कि ग्रामीणों को भी परेशान होना पड़ रहा है। तो रीवा गांव के भी हालात काफी खराब है, यहां पर पैदल जाने वाले छात्रों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही जो बच्चे साइकिल से आते-जाते है उन्हें भी काफी परेशान होना पड़ता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus