कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किसान ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं नशे की हालत में एक युवक ने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह है मामला
मामला जबलपुर जिले के पाटन थाना के ग्राम चपोग का और किसान का नाम प्रमोद नामदेव है। किसान सुबह 11 बजे घर सेर खेत जाने का कहकर निकला था। वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसके पिता खेत की ओऱ गए। वहां युवक किसान पलंग पर मृत अवस्था में मिला। मृतक प्रमोद के दो बच्चे हैं। रक्षाबंधन पर पत्नी दोनों बच्चों के साथ अपने मायके गई थी। घर पर बुजुर्ग पिता राम चरण अकेले थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद को पाटन स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सियासतः BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी बोले- वन नेशन, वन इलेक्शन पर जनमत के आधार पर होगा फैसला, कमलनाथ ने कहा- राज्यों की अनुमति आवश्यक

पुलिस ने बताया कि संभवतः जिस समय गांव में बिजली नहीं थी, उसी समय प्रमोद ने पहले नलकूप की बिजली का तार काटा और फिर उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा प्लास से अलग किया। पाटन पुलिस के अनुसार, मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है।

वहीं दूसरी ओर कुएं में छलांग लगाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला घमापुर थाना अंतर्गत चांदमारी की तलैया का है। मृतक की पहचान गोपाल होटल निवासी दीपक चौधरी के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना की जांच करने में घमापुर पुलिस जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus