कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आस्था अभियान के तहत पुलिस बुजुर्गों का जन्मदिन उनके घर जा कर मना रही है। जबलपुर पुलिस ऐसे बुजुर्गों को खुशी देने का काम कर रही जो किसी न किसी वजह से एकाकी जीवन जीने को मजबूर है। साथ ही जिनके बच्चे, परिवार कामकाज के सिलसिले में दूसरे प्रदेश या फिर विदेश में नौकरी कर रहे हैं।

कार की बोनट पर चढ़कर बुजुर्ग महिला का ड्रामा: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल जबलपुर पुलिस बुजुर्गों के घर जाकर उनका जन्मदिन, केक काटकर मना रही है। आस्था अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा यह अभिनव अभियान चलाया जा रहा है। जबलपुर पुलिस बुजुर्ग लोगों के पास जाकर उनका हालचाल लेने के साथ ही साथ उनकी समस्या और तकलीफों को सुनकर उनका तुरंत हल भी कर रही है। जबलपुर पुलिस के ऐसे कार्यों की सराहना हो रही है।

गैस कटर से ATM काटकर लाखों रुपये ले उड़े चोर; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

इसी कड़ी में ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार द्वारा नेपियर टाउन में रहने वाली डॉ आशा खन्ना का 76वां जन्मदिन मनाया गया। थाना प्रभारी सहित थाने के अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।डॉ आशा लता जबलपुर के गवर्मेंटस साईंस कॉलेज में नौकरी करती थी। सेवानिवृत के बाद जबलपुर में अकेले रहकर जीवन यापन कर रही है। जबलपुर पुलिस जब डॉ आशा खन्ना के घर उनका बर्थ डे सेलिब्रेशन करने पहुंची तो वो भावुक हो गई है। पुलिस की इस पहल से शहर में रहने वाले बुजुर्ग काफी खुश नजर आ रहे है।


Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus