कुमार इंदर, जबलपुर। भाजपा नेत्री सना खान हत्या कांड मामला में नागपुर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। सना के शव की जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। गुरुवार को नागपुर पुलिस भाजपा नेता की लाश ढूंढने के जबलपुर पहुंची है। आरोपी पति अमित साहू ने सना खान की हत्या कर हिरण नदी में लाश फेकनी की बात कही थी।

पुलिस को खुली चुनौती दे रहा बदमाश: तलवार लहराते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO   

अमित साहू के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सना खान की हत्या कर हिरण नदी में उसकी लाश फेंकी थी। जिसे लेकर आज नागपुर पुलिस के मानकापुर थाना टीआई शुभांगी वानखेड़े और डीसीपी राहुल मदने जबलपुर पहुंची। जहां जबलपुर पुलिस के साथ शव को तलाश किया गया, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड: नागपुर पुलिस ‘पति’ अमित साहू का करवाएगी नार्को टेस्ट, कोर्ट में लगाई अर्जी

वहीं अब नागपुर पुलिस ने सना के शव की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की घोषणा की है। सना के शव को ढूंढने वाले को नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने 1 लाख का इनाम देने की बात कही है। बीते एक महीने के बाद भी बीजेपी नेत्री सना खान का शव नहीं मिल पाया है। आपको बता दें कि 2 अगस्त को नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या हुई थी। इस मामले में सना का पति अमित साहू समेत 5 आरोपी नागपुर जेल में बंद है।

बीजेपी नेत्री सना खान हत्याकांड: आज बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे कांग्रेस विधायक, बताई ये वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus