कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अधिवक्ता और मेट्रो बस के चालक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इन दोनों के बीच देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि लाठी से मारपीट होने लगी। अधिवक्ता ने विवाद की सूचना अपने साथियों को दी। जिसके बाद बड़ी तादाद में अधिवक्ताओं ने गढ़ा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की जान से खिलवाड़: साइन बोर्ड बनाने वाली कंपनी कर रही थी पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन

यह है पूरा मामला

दरअसल धनवंतरी नगर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता रवि सिन्हा अपनी कार से गौरी घाट से मां नर्मदा के दर्शन करके लौट रहे थे। तभी जब उनकी गाड़ी त्रिपुरी चौक के समीप पहुंची तो आरोपित तौर पर तेज रफ्तार मेट्रो चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि, उन्होंने जब तेज रफ्तार से चल रही मेट्रो बस चलाने का विरोध किया तो चालक ने बदसलूकी करते हुए लाठी से उन पर हमला बोल दिया। त्रिपुरी चौक पर अधिवक्ता और मेट्रो बस चालक के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज शुरू हो विवाद मारपीट में बदल गया। ये तमाशा देखने के लिए भीड़ भी जमकर इक्ट्ठा हो गई। जिससे उनके हाथ में जो फ्रैक्चर आई है।

MP में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पति और उनके समर्थक कांग्रेस में शामिल: 500 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे भोपाल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

जिसके बाद अधिवक्ता ने विवाद की सूचना अपने साथियों को दी और बड़ी तादाद में अधिवक्ताओं ने गढ़ा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके साथ ही तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले मेट्रो चालक पर कार्यवाही की मांग की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus