कुमार इंदर, जबलपुर। बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नागपुर पुलिस ने इस मामले में एमपी के कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी किया है। पुलिस कांग्रेस विधायक से पूछताछ करेगी। नागपुर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर विधायक को नोटिस भेजा है।

जबलपुर में हुई नागपुर की बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या को लेकर हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। सना खान हत्याकांड मामले में नागपुर पुलिस अब तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए पुलिस ने संजय शर्मा को नोटिस जारी किया है।

बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी: 3 राज्यों में फैला था हनीट्रैप का जाल, फोन से 50 से ज्यादा VIDEO डिलीट, प्रोफेसर से वसूले 10 लाख

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमित साहू से संजय शर्मा के कॉन्टेक्ट थे। कॉल डिटेल में समाने आया की दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी। जिसके चलते नागपुर पुलिस ने संजय शर्मा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए नागपुर तलब किया है।

सना खान मर्डर केस: आरोपी अमित साहू की कार लेकर टीम नागपुर रवाना, कोर्ट में बतौर सबूत किया जाएगा पेश

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा कल यानी 24 अगस्त को नागपुर जाकर बयान दर्ज कराएंगे। आपको बता दें की अमित साहू ने भाजपा नेता सना की 2 अगस्त को हत्या कर दी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus