कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन छात्र संगठन के बीच भी जमकर विवाद हुआ था। इस विवाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था। अब एक बार फिर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय विवादों से घिर गई है।

संविदाकर्मियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं CM शिवराज: कल भोपाल में महापंचायत, नियमितीकरण की हो सकती है घोषणा

दरअसल छात्र संघ चुनाव करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इस हंगामे में छात्रों ने कुलसचिव के सामने यूनिवर्सिटी ऑर्डिनेंस की कॉपी जलाई। इसके साथ ही विवि के कुलपति दफ्तर में में तालाबंदी कर प्रर्दशन करना शुरू कर दिया है।

Guru Purnima Special: जानिए मध्यप्रदेश के चार ऐसे संतों के बारे में, जिसके पास दुनिया भर से आते हैं लोग

मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रबंधन पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के साथ छात्रों के विकास शुल्क और शारीरिक डेवलपमेंट की राशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही छात्रों ने 2 साल से स्कॉलरशिप न मिलने का भी आरोप लगाया है।

वहीं प्रर्दशन कर रहें छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, छात्रसंघ चुनाव करवाने का अधिकार राज्य सरकार के पास है हमारे पास नहीं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus