कुमार इंदर, जबलपुर। देश में शराब तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तस्कर नए-नए तरकीब का इस्तेमाल कर शराब सप्लाई करने में लगे है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ट्रेन में बड़ी संख्या में शराब बरामद किया गया है। रेलवे के कर्मचारी ही ट्रेन के लिए शराब की तस्करी कर रहे थे। जीआरपी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
MP: केंद्रीय मंत्री की तिरंगा यात्रा में शामिल होने गए 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया चक्काजाम
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से बिहार जिले के पटना में शराब की सप्लाई की जा रही थी। इससे पहले की तस्कर अपने मंसूबों पर कामयाब हो पाते, पुलिस ने पानी फेर दिया। जबलपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान तस्करों के पास से 8 बैगों में 8PM समेत कई नामी ब्रांड की शराब जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में पटना निवासी सतीश कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल है। दोनों आरोपी ट्रेनों में सुपरवाइजर और सफाई का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों और शराब को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक