कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से नशे में धुत एक रेलवे कर्मचारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जबलपुर रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग में ओएस के पद पर पदस्थ कर्मचारी दशरथ कुमार ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के B6 कोच में पेशाब कर दिया। ट्रेन में शराब पीकर बेसुध हो गया। यह घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है।
ट्रैक्टर और ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत: एक युवक की मौत, 2 गंभीर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
दशरथ कुमार 10 अगस्त को दिल्ली में न्यू पेंशन स्कीम के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होने जा रहा था। जहां उसने ये शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने घटना का विडियो बनाया था। जिसके बाद मामले को दबाने की कोशिश हो रही थी।
चलती ट्रेन में यात्री सीट पर पेशाब करने का यह पहला मामला नहीं है. कुछ साल पहले इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस में भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने नशे की हालत में चलती ट्रेन में यात्री की सीट के पास पेशाब कर दिया था, जिसका सहयात्रियों समेत एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने विरोध किया था. घटना के बाद अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक