नीलेश भानपुरिया,झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन किया गया। झाबुआ में कमलनाथ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रदेश के सीधी से 19 जुलाई से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रारंभ हुई थी, जो कि 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से गुजरती हुई झाबुआ पहुंची।

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन आज: झाबुआ जाएंगे कमलनाथ, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल

कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आज कमलनाथ ने झाबुआ से समापन किया। जिसमें युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भुरिया, बाला बच्चन रामु टेकाम, डॉ विक्रांत भुरिया, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हुए थे।

छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा बना सर्वधर्मः सभा में ईसाई धर्मगुरु, सिख ग्रंथी व मुस्लिम हाफिज पहुंचे, धीरेंद्र बोले- राष्ट्र हित के लिए काम करने वाले सभी हमारे

तय कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ का झाबुआ में आगमन हुआ। वहीं जगह जगह कमलनाथ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभा स्थल उत्कृष्ट खेल मैदान स्वाभिमान यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मल्लिकार्जुन खड़गे सागर से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज: 22 अगस्त को होगी सभा, पीएम मोदी के दौरे के कारण टला था 13 अगस्त का कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में कमलनाथ ने आदिवासियों की भूमि के पट्टे देने की नीति को गलत बताते हुए जमीन का मालिक बताया। इसके साथ ही एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर कमलनाथ मीडिया से रूबरू भी हुए। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा को लेकर उन्होंने तंज कसा। कमलनाथ ने सरकार पर 3 लाख 30 हजार का कर्जा लेकर 25 परसेंट कमीशन लेने का आरोप लगाया। इसके साथ ही बाबा बालेश्वर के आयोजन को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने देश मे 85% हिन्दू होना बताया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus