रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने धार में 29 अगस्त 2025, दिन शुक्रवार को एक खास कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश का भविष्य धार’ का आयोजन किया। इस खास कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर, DIG समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान जिले के विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
रासायनिक कचरे के निष्पादन पर कलेक्टर ने कहीं क्रियान्वयन की बात
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भोजशाला और पीथमपुर में रासायनिक कचरे के निष्पादन पर कहा कि ‘जो भी निर्णय शासन स्तर पर लिए जाते हैं, न्यायालय स्तर पर लिए जाते हैं, उनका क्रियान्वयन करना प्रशासनिक जिम्मेदारी होती है। इसमें हमने जनता को साथ में लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण बनाकर क्रियान्वयन किया एवं परस्पर हमने संवाद किया।’

DIG ने कानून व्यवस्था पर की बात
DIG और जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पीथमपुर में कचरे के निष्पादन को चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ‘दृढ़ इच्छा शक्ति और टीम वर्क हो, कानून सम्मत कार्य हो और बेहतर संवाद हो तो बेहतर परिणाम निकल कर सामने आते हैं। जीवन मित्र योजना, खाटला बैठक जैसी सोशल पुलिसिंग से शांतिपूर्ण तरीके से कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखा। एसपी ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले अपराधियों को सजा मिलना चाहिए। दुर्गम क्षेत्रों के सामाजिक सिस्टम को समझ खाटला बैठक ली।’
महाकाल के दरबार से ऐसे पकड़ा गया था गैंगस्टर विकास दुबे
बातचीत के दौरान DIG मनोज कुमार सिंह ने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने का वाक्या भी बताया। उन्होंने कहा, ‘जब विकास दुबे का UP में प्रकरण हुआ था, उसने 8 पुलिसकर्मियों को मारा था जिसमें हमारा DSP शहीद हुआ था। पूरे देश में अलर्ट था। UP सरकार ने 7 टीमें बनाई थी। उस दौरान मैंने उज्जैन जिले में गुंडा विरोधी अभियान चलाया था। दो दिन पहले खुफिया टीम की बैठक ली थी। हमने शाम को मीटिंग को और अगले दिन वह (विकास दुबे) झोला लिए हुए सामान्य जनता की तरह गेट पर दिख गया, जिसे पुलिसकर्मियों ने पहचाना और तत्काल मुझे खबर की। मैं जिस हालत में था टीशर्ट और लोअर में, दौड़ा और सीधा महाकाल के दरबार में पहुंच गया। आगे की कहाई सबको पता है। क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में जब जस्टिस डिलीवरी मेकेनिज़म की बात आती है तो आपराधिक प्रवृत्ति वालों को उस तरह की सजा मिलनी चाहिए। तभी सोशल सिस्टम मेंटेन रहता है।’

रोजगार और पलायन पर कलेक्टर ने कही बड़ी बात
स्थानीय को रोजगार नहीं मिलने और पलायन को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा, ‘शिक्षा और शिक्षा की व्यवस्था चुनौती हे। स्वास्थ में प्रगति की शिक्षा में धार जिले को मेहनत करने की जरूरत हे। प्रारंभिक शिक्षा लोकल भाषा में हो। धार में स्विमिंग ट्रेनिंग शुरू करवाएंगे। धार का योगदान 10 साल बाद खेलों में ओलंपिक में हो। हमारा काम परफॉर्म करना है, जमीन पर क्रियान्वयन हो।’
DIG ने दिया सफलता का मूल मंत्र
DIG मनोज कुमार सिंह ने सफलता का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अपनी क्षमता को पहचान लीजिए, अपनी ताकत को पहचान लीजिए। ईमानदारी से अपने अंदर की आवाज को पहचानिए। मेहनत कीजिए तो सफलता निश्चित है। इस अवसर पर नगर पालिका धार के स्वच्छता कर्मचारियों का धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और डीआईजी मनोज कुमार सिंह के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से पीएमसीओई महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें धार के विकास पर खास चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कई शख्सियत शामिल हुईं। बार काउंसिल, नगरीय निकाय, विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी ने भी शिरकत की। आपको बता दें कि यह ‘मध्य प्रदेश का भविष्य कार्यक्रम’ 26वां आयोजन था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें