राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/सीहोर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) का सीहोर जिले में आज 5 फरवरी को एक खास कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’ का आयोजन हुआ। इस दौरान अलग-अलग कार्यक्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली शख्सियतों का सम्मान किया गया। शाम 4 बजे पीजी कॉलेज कलेक्ट्रेट के पास कार्यक्रम आयोजित हुआ। जानिए इस दौरान कलेक्टर से लेकर DFO ने क्या कहा?

सीहोर के डेवलपमेंट के लिए लोगों से लेंगे सुझाव: कलेक्टर

‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’ कार्यक्रम में कलेक्टर ने भोपाल की तर्ज पर सीहोर के विकास की बात कही. उन्होंने कहा, “पहली प्राथमिकता सभी लोगों तक 100 प्रतिशत सरकार की योजनाएं पहुंचाना, योजनाओं का लाभ दिलाना है. सीहोर भोपाल से लगा हुआ है. भोपाल की तरह सीहोर का डेवलपमेंट करेंगे. लोगों से सुझाव लेंगे. सीहोर में विकास की अपार संभावनाएं हैं. ग्रामीण इलाका का भी बड़ा है. गांवों तक सभी सुविधाएं पहुंचाने को लेकर प्लानिंग है. कलेक्टर ने युवाओं से दोस्त बनाने और पढ़ाई, खेल और दोस्तों के लिए समय निकालने की बात कही.

डीएफओ बोले: रातापानी टाइगर रिजर्व की सीहोर को सौगात मिली

डीएफओ ने रातापानी टाइगर रिजर्व की सीहोर को सौगात मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस रिजर्व एरिया में टाइगर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में हमें खुशखबरी मिली है. वनों की कटाई और हरियाली बरकरार रखने के लिए सरकार के निर्देश पर वन अमला सतत निगरानी कर रहा है. साथ ही लोगों को भी लगातार अवेयर किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि उनके लिए वन कितने जरूरी हैं.

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य ने कहा- डाकुओं का इलाका देखने की दिलचस्पी थी

कार्यक्रम में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार ने कहा कि उन्हें डाकुओं का इलाका देखने की दिलचस्पी थी, इसलिए पीएससी की परीक्षा देने मुरैना आया था. मकसद बीहड़ देखना था, लेकिन परीक्षा में पास हो गया. इससे पहले दिल्ली प्रशासन में नौकरी की. लाइब्रेरियन रहा, पत्रकार रहा, सब एडिटर रहा, ट्रांस्लेयर रहा. अलग-अलग तरह की दर्जनभर नौकरियों की.एक्सीलेंस कॉलेज निजी कॉलेजों से आगे निकल चुका है यहां की पढ़ाई का स्टार कई मेट्रो सिटी की तर्ज पर है पढ़ाई के साथ युवाओं को खेलकूद की खुद की गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H