भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से कराने का फैसला लिया है. इस निर्णय से चुने गए पार्षद ही अब महापौर का चयन करेंगे.

कमलनाथ कैबिनेट बुधवार को अहम बैठक हुई. बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए मंत्री जनसंपर्क पीसी शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से होगा, इसमें चुने गए पार्षद ही महापौर के साथ अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इसके अलावा बैठक में भोपाल, जबलपुर, रायसेन में 3 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर दी गई.

इसके अलावा औद्योगिकी ऋण की एकमुश्त पेमेंट करने की मियाद बढ़ाई गई, विमानन विभाग में संचालक का पद सृजन किया गया, SC-ST वर्ग के छात्रों का अस्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा दीनदयाल रसोई योजना को जारी रखने का निर्णय लिया गया. इस योजना के तहत 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं सस्ता भोजन उपलब्ध कराने अक्षयपात्र फाउंडेशन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई.