बेंगलुरु। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच बुधवार को घटनाक्रम बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया, जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ कमलनाथ सरकार के 8 मंत्री होटल में ठहरे कांग्रेस से बागी विधायकों से मिलने पहुंच गये. पुलिस ने होटल के बाहर के ही दिग्विजय सिंह और उनके मंत्रियों को रोक दिया, जिस पर सभी धरने पर बैठ गए. मनाए जाने पर भी नहीं मानने पर बेंगलुरु पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
मध्यप्रदेश में 6 मंत्रियों के साथ 22 विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने से कमलनाथ सरकार के अस्तित्व पर गहरा संकट मंडरा रहा है. इधर कमलनाथ मध्यप्रदेश में राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट को लेकर मिल रहे पत्रों का जवाब देने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए प्रदेश से बाहर मोर्चा संभाले हुए हैं. कभी गुरुग्राम तो कभी बेंगलुरु में पहुंचकर बागी विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं.
ताजा घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट मंत्री हर्ष यादव, विधायक कांतिलाल भूरिया और वन मंत्री उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद, विधायक कुणाल चौधरी के साथ बेंगलुरु में होटल में रुके बागी विधायकों से मिलने के लिए सुबह-सुबह पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने होटल के बाहर ही उन्हें रोक दिया. मुलाकात की संभावना नहीं देख दिग्विजय सिंह के साथ तमाम विधायक भी धरने पर बैठे. ऐसे में पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर अमृथाहल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है.
इस बीच मध्यप्रदेश में तत्काल फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 8 अन्य भाजपा नेताओं की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक बार फिर सुनवाई होने जा रही है. मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा स्पीकर और राज्यपाल को नोटिस जारी कर विषय पर जवाब मांगा था, गुरुवार को सभी पक्षों से जवाब मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cyFzXm_gp3s[/embedyt]