यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कार्कर्ताओं की नाराजगी सामने आई है। इसी कड़ी में बीजेपी की चौथी सूची जारी होने के बाद कटनी जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

कटनी मुड़वारा विधानसभा में प्रत्याशी की घोषणा होते ही भाजपा महिला की जिला महामंत्री ज्योति दीक्षित अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देते नजर आई। दरअसल पार्टी ने ज्योति दीक्षित को मेयर के चुनाव पर भी भरोसा जताते हुए भाजपा का प्रत्याशी की घोषणा की थी। लेकिन पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव पर विजय हासिल करके नगर निगम में कब्जा कर लिया था। पर पार्टी लगातार ज्योति के कार्यों से खुश होते नजर आ रही थी। लेकिन विधायक की टिकट न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

MP की सियासतः रणदीप सुरजेवाला ने सीएम शिवराज पर लगाए महिलाओं को ठगने के आरोप, बोले- ‘चुनावी छूट’ अब झूठ में तब्दील हो गया

ज्योति को पूर्व में जनता का स्नेह मिलता रहा है। इसी कारण इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का तो चुनाव जीत लिया लेकिन पार्टी ने सक्रियता को देखते हुए दोबारा पार्टी के सिंबल से उतारा जहां पर दोबारा यह पार्षद चुनाव जीत गई। वहीं उनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर का प्रत्याशी भी बना दिया। पर पार्टी की बगावती प्रत्याशी को देखते हुए उन्हें वहां पर हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया। ज्योति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और भाजपा के कद्दावर नेता संजय पाठक की करीबी मानी जाती हैं।

Leopard Movement Video: राजधानी के रिहायशी इलाके में चलकदमी करते दिखा तेंदुआ, रहवासियों में फैली दहशत 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus