अनूप दुबे, कटनी। Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी से एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है। जिसमें चौथी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों से बाथरूम की सफाई करवाई (Student Cleaning Toilet) जा रही है। मामला सामने आने के बाद भी जिम्मेदारों ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह पूरा मामला है ढीमरखेड़ा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत लालपुर गांव की। बताया जा रहा है कि वीडियो 3 दिन पुराना है। इस वीडियो में देखा जा रहा था कि एक बच्चा पाइप के पानी से बाथरूम की सफाई कर रहा था। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही के मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।

बी आर सी प्रेम कोरी से इस संबंध में जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिनों से जूनियर ओलंपियाड परीक्षा के कारण व्यस्तता थी। आज भी ओएमआर शीट जमा करने भोपाल आया हूं। शिक्षक को मामले में जांच करने के आज ही निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के दौरान क्या-क्या करना पड़ता है। “ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया” की बात सच साबित होती नजर आ रही है। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर किरकिरी हो रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m