शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के हॉस्टल में 7 साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद सनसनी फैल गई है। मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है।
गंज गांव स्थित ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल का यह पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि सुबह जब बच्चे को जगाने की कोशिश की गई तो वह मृत पाया गया। उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।
इंदौर में दर्दनाक हादसा, बारिश में दीवार गिरने से 3 लोगों की दबकर मौत
मृतक बच्चे की पहचान घूरा निवासी अनुराग पटेल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतीय के अनुसार, बच्चे के शव को जब्त कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हॉस्टल संचालक और मृतक छात्र के परिजन ने थाने में छात्र की मौत की सूचना भी दी। वहीं मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें