शशांक द्विवेदी, छतरपुर (खजुराहो)। मध्य प्रदेश में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासत तेज होती जा रही है। वहीं इस बार चुनाव में राम मंदिर एक मुद्दा बना हुआ है, इसी को लेकर खजुराहो में कार्यकर्ता सम्मलेन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मन के अंदर राम है तो हम राम मंदिर का पोस्टर लगाएंगे। अगर तुम्हारे अंदर बाबर है तो आप बाबर के पोस्टर लगाओ। जनता जवाब देगी कि देश राम को चाहता है या बाबर को।

PM Modi Seoni Visit: सिवनी में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट करने के चक्कर में प्रदेश को अपसेट कर रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में मेरा परिवार भाजपा का परिवार, मेरा घर भाजपा का घर, हर घर भाजपा का झंडा अभियान कि शुरुआत भाजपा के कार्यकर्ता के छत पर झंडा लगाकर और सेल्फी लेकर किया। वहीं खजुराहो में कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी द्वारा लगाए जानें वाले राम मंदिर के पोस्टरों पर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत किए जाने पर कहा कि 500 सालों से श्रद्धा और आस्था का केंद्र, सनातन संस्कृति के प्रतीक जो हर भारतीय के दिल में है। हम भगवान राम के पोस्टर नहीं उतरने देंगे, कांग्रेसी पोस्टर उतरवाना चाहते हैं लेकिन नहीं उतरने देंगे।

राम मंदिर के पोस्टर लगाने को मुस्लिम भाई अदरवाइज मत लेना कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, हमारे मन के अंदर राम है अगर तुम्हारे अंदर बाबर है तो आप बाबर के पोस्टर लगाओ। यह जनता जवाब देगी कि देश राम को चाहता है या बाबर को चाहता है। यही नहीं कांग्रेस गठबंधन के नेतृत्व में बना इंडिया अलायंस के लोग कहते हैं कि सनातन एक्स है, कभी सनातन को डेंगू बोलते हैं इन सबको जड़ से मिटा देंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus