इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में गणेश उत्सव पर जिला जेल में सांप्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिली है। बंदियों द्वारा भगवान श्रीगणेश की आराधना कर जयकारे लगाए जा रहे हैं। प्रतिदिन आराधना में सभी धर्म के बंदी इसमें शामिल रहे हैं। सुबह के समय कैदी आरती करते हैं। शाम के समय जेल स्टाफ आरती करते हैं। जेल के अधिकारियों का कहना है कि इससे जेल में बंद बंदियों का ध्यान भगवान की ओर रहता है जिससे उनका मन शांत रहता है।
जेल में मिट्टी की गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। इस साल बंदियों ने पंडाल को पर्यावरण संरक्षण की थीम पर सजाया। जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि गणेश उत्सव पर बंदियों ने पंडाल सजाने में खूब मेहनत की है। सभी धर्म के बंदियों ने मिलकर यह कार्य किया है।
आटा चक्की वाले की हैवानियत: बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाता था अधेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह व शाम की आरती की तैयारी भी बंदी करते हैं। गणेश उत्सव पर माहौल भक्तिमय है । इससे बंदियों का समय भी भगवान की आराधना में कट जाता। हर साल बंदियों के द्वारा गणेश जी की स्थापना जेल में की जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें