इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के सीनियर बालिका छात्रावास में भूत का साया (Ghost haunts hostel) है. यहां रहने वाली छात्राएं पिछले 10 दिनों से भय के साये में जीने को मजबूर है. रात होते ही खिड़की पर अजीब परछाई और चमकती आँखे दिखाई देने से यह छात्राएं भयभीत है. छात्राओं का कहना है कि इसके पूर्व दीपावली के समय होस्टल में अज्ञात साया दिखाई देता था. अब यह सिलसिला रोज का हो गया है. अधिकारी छात्रावास की बाउंड्री वॉल बढ़ाने की बात कह रहे हैं, तो पुलिस ने भी यहां अपनी गस्त बढ़ा दी है, लेकिन अब तक कोई पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
खंडवा शहर में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से संचालित सीनियर कन्या छात्रावास है. जिसमें कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेज में पढॉने वाली 100 से अधिक छात्राएं रहती है. इस छात्रावास से कुछ दूरी पर अन्य छात्रावास भी बने हुए है, लेकिन इस कैंपस में कॉर्नर पर सीनियर कन्या छात्रावास बना हुआ है. जिसके एक अनुपयोगी खंडहर हो चुकी इमारत और उजाड़ पड़ा मैदान है, तो होस्टल के पिछले हिस्से में एक नाला है.
छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्री वाल की हाइट काफी कम है. जिसे आसानी से फांद कर कोई भी हॉस्टल परिसर में प्रवेश कर सकता है. ऐसे माहौल में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियाँ अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है. आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 5 फीट से ज्यादा हाइट बाउंड्री की है. इसकी हाइट और बढ़ाने के निर्देश दे दिए है.
जन्मदिन का ‘जानलेवा जश्न’,VIDEO: केमिकल वाला स्प्रे करना पड़ा महंगा, बर्थडे बॉय के मुंह में लगी आग
यहां की छात्राओं की शिकायत है कि हॉस्टल के पिछले हिस्से में रात के वक्त उन्हें खिड़की पर परछाई नजर आती है. कुछ दिन पहले हॉस्टल में कोई घुसा था. जिसे भागते हुए कुछ लड़कियों ने देखा. भयभीत लड़कियाँ हॉस्टल के हाल में एकत्र हो गई. हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टार्च की रोशनी में आसपास तलाश किया, लेकिन कोई नहीं मिला, तब से हॉस्टल में रहने वाली लड़कियाँ भयभीत है. करती गिनारे बताती है कि हॉस्टल के पीछे से कोई आता है और बाउंड्रीवाल छोटी होने के कारण दीवार पर चलता है. इस वजह से भयभीत लड़कियां ठीक से सो भी नहीं पाती है. उनकी पढ़ाई भी नहीं हो रही है.
छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल में रात के समय कोई आता है. जिसकी हमें परछाई दिखाई देती है. खिड़कियों के कांच ठोकता है, वहां से झांकता है. लड़कियों को डराकर चला जाता है. यह घटना दीपावली के आसपास रात चार बजे की है. तब हमने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया था. लेकिन अब पिछले 10 दिनों से यह सिलसिला जारी है. जिससे लड़कियाँ घबराई हुई है. अपनी इन्हीं समस्या को लेकर हॉस्टल की छात्राएं जनजातीय कार्य विभाग खंडवा में पदस्थ सहायक आयुक्त से मिलने और शिकायती आवेदन देने पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वहां लाइट की व्यवस्था और बढ़ाई जाए.
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विवेक पांडे का कहना है कि हॉस्टल की बाउंड्री वॉल 5 फीट से ज्यादा है, फिर भी बाउंड्री वॉल की ऊंचाई और बढ़ाने के निर्देश के दे दिए है. कोई असामाजिक तत्व हो सकता है. इसकी शिकायत भी हमने पुलिस को की है, लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. पुलिस ने इसको लेकर छात्रावास के आसपास गश्त भी बढ़ा दी है. छात्रावास की छात्राओं का कहना है कि उन्हें किसी व्यक्ति की परछाई दिखती है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैं खुद मौके का निरीक्षण करने गया था और यहां की व्यवस्थाओं को भी मैंने देखा है. जल्दी वहां जो भी है उसे पकड़ लिया जाएगा. छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है, उनकी सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त गार्ड तैनात कर दिया गया है.
मोघट थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका से फोन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति छात्रावास में घुसने कि कोशिश कर रहा है. जिससे लड़कियां भयभीत है, तो हमने तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा था और लड़कियों को समझाइश भी दी थी. हमने हॉस्टल के आसपास रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ा दी है. कोशिश करेंगे की दोबारा इस तरह की घटना ना हो. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक