इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बकरीद के दिन गोमांस के शक में हंगामा हो गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के आनंद नगर क्षेत्र में दो लोगों को मांस के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जब्त मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि दो लोग करीब 30 किलो मांस लेकर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.
दरअसल बकरीद के मौके पर गुरुवार देर शाम खंडवा के आनंद नगर से जा रहे दो मुस्लिम युवकों को हिंदू संगठन के लोगों ने गौ मांस ले जाने के शक में रोका. वह थैले में मांस भरकर ले जा रहे थे. बताया जा रहा कि शहीद पिता गनी और शेख शादाब पिता शेख मुबारिक सिहाड़ा ग्राम के निवासी है. जिनके थैले से करीब 30 किलो मांस मिला है. जिसके सैंपल लिए गए हैं. यह मांस गोवंश का है या किसी अन्य मवेशी का ये जांच के बाद पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने इनपर सामान्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बजरंगदल जिला संयोजक आदित्य मेहता ने बताया कि एक पिकअप वाहन और बाइक सवार गोमांस लेकर जा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ा, लेकिन पिकअप वाहन के साथ अन्य आरोपी भाग निकले. दो आरोपी को मांस के साथ पकड़ा है, जिन्हें पुलिस के सौंप दिया है. हमारी मांग है की पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे.
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो मांस है उसका परीक्षण कराया था, लेकिन वेटरनरी डॉक्टर ने इसको लेकर किसी निष्कर्ष नहीं निकाला है. इसलिए उसको FSL परीक्षण करने के लिए कहा है. जो मांस है उसकी कोई बिल नहीं है. बिल नही होने से उसका जो परिवहन होता है, तो उसकी जांच की जा रही है.
इसमें प्राथमिक तौर पर एक केस दर्ज किया है. अब जैसी ही फॉरेंसिक रिपोर्ट आती है और अगर उसमें गोमांस होता है तो इसमें गोमांस की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. अगर वह गौमांस नहीं होता है तो सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही उसमे जो परिवहन करने वाले लोग हैं, उनके साथ जो मारपीट हुई है उसमें भी एक प्रकरण दर्ज किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक