इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में 5 हजार रु की रिश्वत लेते हुए एक बैंक मैनेजर को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया है। केनरा बैंक की छनेरा शाखा के ब्रांच मैनेजर राधा रमन सिंह राजपूत को इंदौर से आई लोकायुक्त टीम ने दबोचा। आरोप है कि आचार्य विद्यासागर योजना के अंतर्गत एक किसान को डेयरी उद्योग लगाने के लिए 6 लाख रु का लोन स्वीकृत हुआ था। उसे जारी करने के बदले में 75 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। 

6 साल में 54 हजार महिलाओं से रेप: एमपी में हर दिन एक पुलिसकर्मी पर हमला, क्राइम में भोपाल से आगे निकला इंदौर, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आंकड़े

बताया जा रहा है कि ब्रांच मैनेजर 10 हजार रु. पहले ले चुका था। आज दूसरी किश्त लेते समय पकड़ा गया। रामपुरी रैयत निवासी फरियादी दिव्यांग विनोद लोवंशी को आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत दूध डेयरी निर्माण हेतु शासन से राशि 6 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था। 

MP Weather Update: एमपी वालों को राहत, इतने दिनों तक कोई स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं, उज्जैन समेत इन जिलों में खिलेगी धूप

उपरोक्त राशि आवेदक के बैंक खाते में डालने के एवज में आरोपी बैंक मैनेजर द्वारा आवेदक से 75,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। दूसरी किश्त की राशि आज 5 हजार रुपए देना तय हुआ था। तीसरी किश्त की राशि आवेदक के बैंक खाते में आने पर देनी थी। 

राजधानी में बदमाश बेलगाम: बीच बाजार दो गुटों में चले तलवार और चाकू, दहशत में दुकानदारों ने बंद की दुकान

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि इस मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस को की थी। जिसकी सत्यता परखने के बाद आज यह कार्रवाई हुई। आरोपी बैंक मैनेजर के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H