इमरान खान, खंडवा। दीपावली के त्यौहार के दौरान खंडवा की सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार की हुई मिठाई प्रदेशभर में मिठास घोल रही है। दीदी कैफे की महिलाओं द्वारा बनाई गई मिठाईयां सभी जिलों में पहुंच रही है। यहां तक की मुख्यमंत्री निवास पर भी इन महिलाओं के द्वारा तैयार की गई मिठाई एवं नमकीन भेजे गए हैं। साथ ही कलेक्टर और अधिकारियों को भी मिठाइयों के गिफ्ट पैकेट भेजे गए हैं।
प्रदेश में स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने आजीविका मिशन चलाया। स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खंडवा जिला प्रशासन ने साल भर पहले कलेक्टर कार्यालय परिसर में ही चाय नाश्ते एवं खाने के लिए एक काउंटर स्थापित किया था। जिसका नाम दीदी कैफे रखा गया था। सरकारी बैठकों, आयोजनों में इसी दीदी के कैफे द्वारा तैयार किए गए चाय, नाश्ते एवं लंच के पैकेट उपलब्ध कराएं जाते है।
जिला प्रशासन की यह पहल आज परवान चढ़ रही है। इस दीपावली पर स्व सहायता समूह की इन महिलाओं के दीदी कैफे के द्वारा तैयार की गई मिठाई एवं नमकीन प्रदेश के सभी जिलों में भेजी जा रही है। सभी मिठाई शुद्ध देसी घी में तैयार की गई है जिस में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। त्योहारों पर गिफ्ट देने के लिए इन मिठाइयों और नमकीन का कंबो पैक भी बनाया गया है।
वहीं बड़े अधिकारियों, जिला कलेक्टरों को भी इसी स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए मिठाइयों के गिफ्ट पैकेट भेजे गए हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका यह प्रयास पूरे प्रदेश में मिठास घोलेगा। अब तक लगभग 1 क्विंटल मिठाई और इतना ही नमकीन प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जा चुका है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक