कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ इमरान खान, खंडवा। ग्वालियर में सोशल मीडिया (Social Media) पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश दो युवकों के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान एक बदमाश इसका वीडियो भी बनाता रहा जो कि अब वायरल हो गया है।

Statue of Oneness : केदारनाथ की तर्ज पर ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरु शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा…

दरअसल, यह वायरल वीडियो झांसी रोड़ थाना क्षेत्र के देव नगर इलाके का है। जहां बीते 5 जनवरी को राहुल घई और देवा घई ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई की। यह सभी बदमाश दोनों युवकों की तब तक बेरहमी से मारपीट करते रहे, जब तक वो बेसुध नहीं हुए। वारदात के बाद सभी बदमाश फरार हो गये थे। वहीं गंभीर हालात में दोनों युवकों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनका इलाज अभी भी जारी है।

वायरल वीडियो पर ASP मोती-उर्र रहमान का कहना है कि फरियादियों की शिकायत पर अज्ञात चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया था। बाद में आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 4 से ज्यादा बदमाश मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ेगी तो मामले में और भी आरोपी बनाए जाएंगे। हालांकि मारपीट की वजह पुलिस आपसी रंजिश बता रही है।

मिशन 2023 से पहले ‘शिव’ मय होगा MP: महाकाल लोक के बाद अब ‘ओंकारेश्वर’ की बारी, विश्व पर्यटन मंच पर उकेरने की तैयारी, 2141.85 करोड़ के होंगे काम

खंडवा में मुस्लिम युवक की पिटाई

खंडवा में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज मुस्लिम संगठन ने शहर काजी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, जिस युवक के साथ मारपीट की गई है, उसका नाम शहबाज है। युवक पर खंडवा के कॉलेज के पास लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ करने को लेकर ही कुछ युवकों ने कॉलज के पास ही इसे एकांत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी। शाहबाज के खिलाफ कोतवाली थाने में कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में धारा 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह वीडियो 3 जनवरी 2023 का है।

MP BREAKING: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus