हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन से दो भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शेगांव के तेरी फाटक पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 बच्चों को चोट आई। इधर कसरावद में दोगावा के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई। वहीं हादसे के कई यात्रियों को चोट आई।

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने फिर दोहराया अपना वादा, पुलिसकर्मियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

शेगांव में पलटा स्कूल वाहन
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के शेगांव के तेरी फाटक पर स्कूल के बच्चों से भरा एक ईको वाहन पलट गया। वहीं हादसे के बाद अफरा तफरी की स्थिति बन गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी लगते ही शेगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हादसे में 4 बच्चों को मामूली चोट आई, जिन्हें शेगांव के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

MP में दलबदल का खेल जारीः बीजेपी को अलविदा कहने वाले नेता को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश महामंत्री

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वही हादसा में प्रत्यदर्शियों के अनुसार एक वाहन अनियंत्रित होकर झाड़ियां में जाकर पलट गया था। हालांकि जैसे ही वाहन पलटा वैसे ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

कसरावद में सड़क हादसा
खरगोन जिले के कसरावद के ग्राम दोगावा में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर झाड़ियां में घुस गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, घायल हुए यात्रियों को आनंद-खनन में कसरावद के प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा के बाद मौका देख ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। वहीं बस के अंदर करीब 80 यात्री सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus