भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मंगलवार यानी 11 जुलाई की दोपहर एक और चीते की मौत हो गई। यह साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता ‘तेजस’ था, जिसे कूनो के बाड़े नंबर 6 में रखा गया था। अब चीतों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान सामने आया हैं।

सरकार ने चीतों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की कमलनाथ

चीतों की लगातार हो रही मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, सरकार ने चीतों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। यही कारण हैं कि चीतों मौत हो रही है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि, चीतों का देख रेख नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर काम को इवेंट में तब्दील कर दिया जाता है। चीतों को बाड़े में छोड़ने के लिए ही सौ करोड़ ख़र्च कर दिए जाते है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारी को नहीं मिली पदोन्नति: निगम कमिश्नर को नोटिस जारी, मांगा जवाब

20-25 लाख में होने वाले काम में 100 करोड़ खर्च किए- नेता प्रतिपक्ष

पीएम मोदी को निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी जी ख़ुद आकर गए है। कभी वो ट्रेन चलाने आते हैं, तो कभी चीतों को छोड़ने आते हैं। जो काम 20-25 लाख में हो सकता हैं इसके लिए 100 करोड़ खर्च किए जाते है। गोविंद सिंह ने आगे कहा कि चीतों को तो कोई किसान भी छोड़ सकता था, पर BJP को हर चीज़ इवेंट में तब्दील करनी होती है।

कूनो में संपूर्ण समुचित व्यवस्थाएं- मंत्री महेंद्र सिसोदिया

कूनो में हुई चीते की मौत को लेकर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि, हम कोई बीमार चीते लेकर नहीं आए हैं, ये मौसम की बात है। जो वातावरण रहता है, वो अलग अलग रहता है। फिलहाल मॉनिटरिंग चल रही है। जो शावक भी पैदा हुए हैं उनकी भी मॉनिटरिंग चल रही है। वहां पर्याप्त व्यवस्थाएं है वहां पर वेटनरी डॉक्टर भी है वहीं स्पष्ट कारण बता सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कोई एक्सपोर्ट नहीं हूं। इसलिए मैं कॉमेंट नहीं करूंगा। पर मैं आश्वासन देता हूं कि कूनो में संपूर्ण समुचित व्यवस्थाएं है।

पत्नी ने छोटे बेटे के साथ मिलकर उजाड़ा अपना ही सुहाग: कुल्हाड़ी मारकर की पति की हत्या, बड़े बेटे को फंसाकर भेज दिया था जेल

शिवराज कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, पंचायत प्रतिधिनियों के मानदेय समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में अब तक 4 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। अब पार्क में अब कुल 16 चीते और 1 शावक ही रह गए हैं। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक यह चौथी मौत हो चुकी है। इसके साथ ही यहां पैदा हुए चार शावक में से तीन शावक की भी जान जा चुकी है। फिलहाल 12 चीते खुले जंगल में हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus